यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा : हंदवाड़ा में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को 25 -25 लाख, एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा : हंदवाड़ा में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को 25 -25 लाख, एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा : हंदवाड़ा में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को  25 -25 लाख, एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 3, 2019 8:15 am IST

उत्तरप्रदेश। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा एनकाउंटर में अपनी जान की बाजी लगा कर देश पर शहीद हुए उत्तरप्रदेश के सीआरपीएफ जवान विनोद कुमार और श्याम यादव के परिवार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 -25 लाख रुपए के साथ ही साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार रात 9 बजे से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक चार जवान शहीद हुए हैं और 9 जवान घायल है। जिनमें सेना के सात और दो सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. अभी तक दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, तीसरे की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकी इस बार हायशी इलाके का सहारा लिए हैं और लोगों के घर में जा छिपे हैं। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। . तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

 


लेखक के बारे में