केंद्र के बाद राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी, खाते में आएगा बोनस!

केंद्र के बाद राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट : UP DA Latest Update : Yogi Govt will increase DA after Central Govt

केंद्र के बाद राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी, खाते में आएगा बोनस!

DA and Bonus update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 30, 2022 9:27 pm IST

लखनऊः UP DA Latest Update  उत्तर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को दीपावली के मौके पर बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते और डीआर में बढोतरी का ऐलान कर सकती है। प्रदेश भर के कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई मिल रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 बढ़ोतरी कर सकती है। दरअसल, डीए और डीआर के मामले में केंद्र और राज्य सरकार में समानता है। इस आधार पर राज्य कर्मचारी और पेंशनर भी अब पहली जुलाई से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान की उम्मीद लगाए हैं। चार प्रतिशत वृद्धि होने पर कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 38 प्रतिशत हो जाएगा।

Read more : लंपी वायरस से जंग की तैयारी, प्रदेश को मिली 14 लाख गोट पाक्स वैक्सीन, पशु चिकित्सकों को दिया जा रहा वर्चुअल प्रशिक्षण

त्योहारों पर मिल सकता है बोनस

UP DA Latest Update  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दशहरा और दीपावली के त्योहारों के मौके पर ही प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस भी देती है। संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार अगले माह अक्टूबर अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने का शासनादेश जारी कर सकती है। यदि सरकार दीपावली से पहले घोषण करेगी तो उसे वेतन 24 अक्टूबर से पहले देने का आदेश जारी करना होगा।

 ⁠

Read more :  छत्तीसगढ़ के 58% आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ लगाई गई थी याचिका 

वित्त विभाग ने शुरू की तैयारी

केंद्र सरकार की महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग ने इस वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव पर काम करना शुरू कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मुहर के बाद इस घोषणा कर दी जाएगी। डीए और डीआर बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त भार आएगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।