उप्र दलित छात्र हत्याकांड : सहायता राशि का चेक विधायक ने परिजनों को सौंपा
उप्र दलित छात्र हत्याकांड : सहायता राशि का चेक विधायक ने परिजनों को सौंपा
नोएडा, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में दबंगों द्वारा की गई मारपीट में घायल दलित छात्र की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद रविवार को जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा दी गई पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
विधायक ने बताया कि 18 वर्षीय अनिकेत के साथ 15 अक्टूबर को मारपीट हुई थी। उसका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उपचार के दौरान अनिकेत की मौत हो गई थी। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने घटना वाले दिन पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी तथा मौके पर ही पीड़ित परिवार की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात करवाई थी।
उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दौरे पर आए थे।
विधायक ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अनिकेत के घर गए तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित की गई पांच लाख रुपये की त्वरित सहायता राशि का चेक मृतक अनिकेत के पिता सतीश कुमार, मां श्रीमती रेखा देवी को सौंपा।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा निष्पक्ष जांच का निर्देश दिया है।
भाषा
सं, रवि कांत रवि कांत

Facebook



