उप्र : रसोई गैस के सिलेंडर से लगी आग, दो झुलसे
उप्र : रसोई गैस के सिलेंडर से लगी आग, दो झुलसे
नोएडा (उप्र), 17 मई (भाषा) नोएडा में फेस-वन थानाक्षेत्र के हरौला गांव में मंगलवार सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरौला गांव में मिथिलेश सुबह को अपने घर पर खाना बना रहा था, उसी समय रसोई गैस के सिलेंडर में आग लग गई एवं वह बुरी तरह से झुलस गया। प्रवक्ता के अनुसार मिथिलेश के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बबलू नामक व्यक्ति उसे बचाने पहुंचा, लेकिन वह भी आग में झुलस गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल मिथिलेश तथा बबलू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मिथिलेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया है।
भाषा सं मनीषा राजकुमार
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



