UP Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित कर रहे PM मोदी, बोले ‘यूपी ने डंके की चोट पर बनाई अपनी नई पहचान’
UP Investors Summit 2023: UP becomes a state with 'good governance' यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित की है और डंके की चोट पर की है।
UP becomes a state with ‘good governance’: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फीता काटकर निवेशकों के इस महाकुंभ का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कहा कि यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वस्तरीय बन रहा है।
PM मोदी ने कहा— यूपी ने अपनी नई पहचान डंके की चोट पर की है
आप सब ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री के साथ साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है। उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है, यहां के लोगों के प्रति विशेष जिम्मेदारी भी। मैं आप सभी का इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत करता हूं। उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है।
UP becomes a state with ‘good governance’: इतना सामर्थ्य होने के बावजूद यूपी के साथ कुछ बातें जुड़ गई थीं। लोग कहते थे यूपी का विकास होना मुश्किल है, लोग कहते थे यहां कानून व्यवस्था सुधरना नामुमकिन है। यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। यहां आए दिन हजारों करोड़ के घोटाले होते थे। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था। लेकिन 5 से 6 साल के भीतर ही यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित की है और डंके की चोट पर की है।

Facebook



