यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मदरसों को बंद करने की मांग

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मदरसों को बंद करने की मांग

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मदरसों को बंद करने की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: January 22, 2019 10:39 am IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि मदरसों को बंद करना चाहिए क्योंकि बच्चों का मन और मष्तिष्क कोमल होता है और उन्हें आसानी से गलत रास्तों की तरफ मोड़ा जा सकता है। यह मांग उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में की है।

रिजवी ने कहा है कि अगर प्राथमिक मदरसों को नहीं बंद किया गया तो 15 साल में आधे से ज्यादा मुसलमान आईएसआईएस की विचारधारा के समर्थक हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ये देखा गया है कि कोई भी मिशन चलाने के लिए बच्चों को निशाना बनाया जाता है और इस वक्त आईएसआईएस दुनिया का एक खतरनाक आतंकी संगठन है। यह संगठन धीरे-धीरे दुनिया में मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है।

यह भी पढ़ें : ईवीएम हैकिंग, रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- लंदन में सर्कस हुआ, प्रायोजक थी कांग्रेस 

 ⁠

पत्र में उन्होंने लिखा है कि कश्मीर में बहुत बड़ी तादाद में आईएसआईएस के समर्थक खुलेआम घूमते हुए नजर आते हैं। बड़े पैमाने पर मदरसे में इस्लामिक तालीम लेने वाले बच्चों को आर्थिक मदद पहुंचा कर इस्लामिक शिक्षा के नाम पर उनको दूसरों धर्मों से काटा जा रहा है और सामान्य शिक्षा से दूर किया जा रहा है। हिंदुस्तान में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्राथमिक मदरसे चंदे की लालच में हमारे बच्चों के भविष्य को खराब करने पर आमादा हैं।


लेखक के बारे में