उप्र:सफाईकर्मी की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत

उप्र:सफाईकर्मी की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत

उप्र:सफाईकर्मी की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: June 24, 2022 4:11 pm IST

नोएडा (उप्र),24 जून (भाषा) नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए एक सफाईकर्मी की कथित तौर पर टैंक में डूबने से मौत हो गई।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि अगाहपुर गांव के संजीव सिंह (45) सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले विनोद सिंह के घर पर बुधवार को सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए थे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सिंह गहरे टैंक में डूब गए। उन्हें तत्काल टैंक से निकालकर नोएडा के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में मृतक के परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में