उप्र : मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार

उप्र : मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार

उप्र : मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: May 20, 2022 2:20 pm IST

नोएडा (उप्र),20 मई (भाषा) नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस बृहस्पतिवार देर रात भट्ठा गोल चक्कर के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया,इस पर वे लोग रुकने के बजाए भागने लगे,पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को घेर लिया।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने उनपर गोलियां चलाईं,जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां दो बदमाशों आसिफ व खालिद के पैर में लगीं, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि ये बदमाश चोरी के कई मामलों में वांछित हैं, खालिद के खिलाफ बलात्कार, लूट सहित विभिन्न धाराओं में छह मामले दर्ज हैं जबकि आसिफ के खिलाफ भी आठ से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में