UP Viral Video: मातम में बदली शादी की खुशियां, डीजे पर नाचते समय 15 साल के बच्चे की मौत
UP Viral Video: मातम में बदली शादी की खुशियां, डीजे पर नाचते समय 15 साल के बच्चे की मौत
UP Viral Video
एटा। UP Viral Video: मौत कब कहां और कैसे हो जाएं यह कोई नहीं जानता। ऐसे ही एक उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें डीजे में डांस करते हुए एक 15 साल के बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में परीजन उसे अस्पताल ले जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे के बाद से आस-पास के क्षेत्र में मातम का माहौल है। इस घटना का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सराय गांव के विशेष कुमार की बारात मैनपुरी के भोगांव इलाके में जानी थी। वहीं घर में खुशी का माहौल था डीजे पर नाच गाने भी हो रहे थे। जिसमें दुल्हे का छोटा भाई सुधीर जिसकी उम्र महज 15 साल थी वह भी दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। कुछ देर डांस करने के बाद सुधीर अचानक से ज़मीन पर गिर गया। कुछ देर तक किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन काफी देर होने के बाद सुधीर नहीं उठा तो परिजन उसे अस्पताल लेकर जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
UP Viral Video: वहीं इस घटना के बाद से परिवार और आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है। तो वहीं दूसरी हैरानी की बात ये है कि इतने कम उम्र में आज कल लोगों को हार्ट अटैक आ रहे हैं। बीते दिनों ही हार्ट अटैक की वजह से एक 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत हुई थी।
डीजे पर नाच रहे 15 साल के बच्चे की मौत हो गई. उम्र सिर्फ़ पंद्रह साल, ये भी की हार्ट अटैक की उम्र है?
हाल फ़िलहाल में अचानक मौत की घटनाएं बढ़ गईं हैं. लेकिन सरकार इसे तनिक भी गंभीरता से नहीं ले रही है. घटना यूपी के एटा की बताई जा रही है. pic.twitter.com/EvWDwLQ0mW
— Priya singh (@priyarajputlive) March 7, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



