MP Mantralaya Fire News: 'सरकार तो खुद आग लगवाती है', मंत्रालय भवन में लगी आग पर बोले उमंग सिंघार | 'Government itself sets fire' : Umang Singhar

MP Mantralaya Fire News: ‘सरकार तो खुद आग लगवाती है’, मंत्रालय भवन में लगी आग पर बोले उमंग सिंघार

MP Mantralaya Fire News: मीडिया से बात करते हुए CLP लीडर उमंग सिंघार ने कहा कि, 18 साल से आग लग रही है। सरकार डिजिटल डाटा क्यों नहीं बनवाती

Edited By :   Modified Date:  March 9, 2024 / 01:32 PM IST, Published Date : March 9, 2024/1:32 pm IST

भोपाल : MP Mantralaya Fire News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मंत्रालय वल्लभा भवन में आज सुबह अचानक आग लग गई। वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर लगी है। आगजनी की इस घटना के बाद कई जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। जिसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम, सेना के जवान और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : MP Mantralaya Fire News: सेना के दमकल वाहन और जवान पहुंचे वल्लभ भवन, आग पर काबू पाने की कर रहे कोशिश 

18 साल से आग लग रही है : उमंग सिंघार

MP Mantralaya Fire News: मंत्रालय भवन में आग लगने की खबर मिलने के बाद CLP लीडर उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी वल्लभ भवन पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए CLP लीडर उमंग सिंघार ने कहा कि, 18 साल से आग लग रही है। सरकार डिजिटल डाटा क्यों नहीं बनवाती है। सरकार खुद आग लगवाती है।

यह भी पढ़ें : MP Mantralaya Fire News: मंत्रालय भवन के अंदर फंसे 5 कर्मचारी, SDRF की टीम कर रही अंदर जानें की कोशिश 

इन मंत्रियों के है ऑफिस

MP Mantralaya Fire News: बता दें कि, पांचवी मंजिल पर मंत्री प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, नरेंद्र शिवाजी पटेल का ऑफिस है। सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग के एक चेंबर में आग लगने की वजह से पांचवी मंजिल में आग पहुंची है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp