उप्रः गौतम बुद्ध नगर में मारपीट में घायल श्रमिक की अस्पताल में मौत

उप्रः गौतम बुद्ध नगर में मारपीट में घायल श्रमिक की अस्पताल में मौत

उप्रः गौतम बुद्ध नगर में मारपीट में घायल श्रमिक की अस्पताल में मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: July 17, 2021 7:05 am IST

नोएडा , 17 जुलाई (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव में दो श्रमिकों के बीच आपस में हुई मारपीट में घायल श्रमिक की शुक्रवार रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी खविंदर मांझी (42 वर्ष) सूरजपुर के गुलिस्तानपुर गांव में मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले शराब के नशे में उसका अपने एक साथी के साथ झगड़ा हो गया और इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं। सिंह ने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

 ⁠

भाषा सं पवनेश स्नेहा

पवनेश

स्नेहा


लेखक के बारे में