सेंट मेरी कॉलेज में भारत माता की आरती से पहले गिरफ्तार हुए उपदेश राणा
सेंट मेरी कॉलेज में भारत माता की आरती से पहले गिरफ्तार हुए उपदेश राणा
विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपदेश राणा ने सेंट मेरी कॉलेज में घुसकर भारत माता की आरती करने का ऐलान किया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने कॉलेज को सुरक्षा मुहैया कराई है। जिसके कारण पूरा कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील हो गया है.
ये भी पढ़ें- एक शहर ऐसा भी जहां राष्ट्रगान पर थम जाती ज़िंदगी
#NewProfilePic pic.twitter.com/Sa0WmwvPnD
— उपदेश राणा (@UpdeshRana) June 16, 2017
आपको बता दें कि ABVP ने बीते हफ्ते सरसंघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर जिले के सभी कॉलेजो में भारत माता की आरती का अभियान चलाया था. जिसे लेकर 4 जनवरी को ABVP कार्यकर्ताओ ने सेंटमेरी पीजी कॉलेज में भारत माता की आरती करने के लिए हंगामा भी किया था । उस वक्त भी प्रशासन ने आऱती करने की इजाज़त नहीं दी थी। जिसके बाद विश्व सनातन संघ के उपदेश राणा ने घोषणा की थी वो कॉलेज में घुसकर भारत माता की आऱती करेंगे.
ये भी पढ़ें- छापे में मिले 96 करोड़ के नोट, गिनने में गुजर गई रात
लेकिन उन्हें आरती करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. इधर समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गौरी सिंह भी इस मसले में कूद गए हैं. और समरसता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है. गौरी सिंह के मुताबिक समरसता का पालन न तो कॉलेज वालों ने किया और न ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



