2000 रुपए के नोट को लेकर मचा बवाल, आनन फानन में पेट्रोल पंप पहुंचे पुलिसकर्मी, जानिए पूरा मामला…

2000 रुपए के नोट को लेकर मचा बवाल, आनन फानन में पेट्रोल पंप : Uproar over 2000 rupee note, policemen reached petrol pump in a hurry

2000 रुपए के नोट को लेकर मचा बवाल, आनन फानन में पेट्रोल पंप पहुंचे पुलिसकर्मी, जानिए पूरा मामला…
Modified Date: May 27, 2023 / 05:26 pm IST
Published Date: May 27, 2023 4:36 pm IST

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-वन स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी के 2000 रुपये का नोट लेने से इनकार करने पर उसके खिलाफ एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोटला पुलिस थाने को शुक्रवार को शिकायत मिली थी।

यह भी पढ़े :  भारी बारिश के कारण दो दिनों में 13 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जून को लेकर जारी किया अलर्ट 

अधिकारी ने बताया कि शिकायकर्ता ने कहा कि वह अपने स्कूटर में पेट्रोल भरवाने के लिए साउथ एक्सटेंशन पार्ट-वन स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया और 400 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी को 2000 रुपये का नोट दिया, लेकिन उसने नोट लेने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कराने या बैंक में बदलने के लिए आम जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया है।

 ⁠


लेखक के बारे में