दिल्ली के चांदनी चौक में अमेरिकी नागरिक का आईफोन छीना गया, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

दिल्ली के चांदनी चौक में अमेरिकी नागरिक का आईफोन छीना गया, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

दिल्ली के चांदनी चौक में अमेरिकी नागरिक का आईफोन छीना गया, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
Modified Date: January 21, 2026 / 04:50 pm IST
Published Date: January 21, 2026 4:50 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक अमेरिकी नागरिक का आईफोन छीनने के आरोप में आपराधिक इतिहास वाले 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 15 जनवरी को उस समय घटी जब मैसाचुसेट्स के सोमरविले का रहने वाला पीड़ित जिंग तेंग (37) बाजार में खरीदारी कर रहा था।

स्कूटर सवार एक व्यक्ति ने ओमेक्स मॉल के सामने तेंग का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद 16 जनवरी को कोतवाली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने कहा कि विदेशी नागरिक की संलिप्तता को देखते हुए एक केंद्रित और समयबद्ध जांच के आदेश दिए गए हैं।

डीसीपी ने बताया, ‘घटनास्थल के पास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। फुटेज में साफ तौर पर आरोपी को छीन-झपट करते और पीड़ित द्वारा उसका पीछा करते हुए देखा जा सकता है।’

स्थानीय सूत्रों के बीच तस्वीरें प्रसारित होने के बाद, संदिग्ध की पहचान अजमेरी गेट इलाके के निवासी तौसीफ उर्फ ​​तोशिफ के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि कमला मार्केट पुलिस थाने में तौसीफ का नाम ‘खराब चाल चलन’ वाले व्यक्ति के रूप में दर्ज है और उसका आपराधिक इतिहास है।

पुलिस ने बताया कि सूचनाओं के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई और आरोपी को 19 जनवरी को जीबी रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय वह कथित तौर पर एक और अपराध को अंजाम देने की फिराक में था।

पूछताछ के दौरान, तौसीफ ने झपटमारी की बात कबूल कर ली। चोरी किया गया ‘आईफोन 14 प्रो’ आरोपी के घर से बरामद किया गया और अपराध में इस्तेमाल किया गया स्कूटर जब्त कर लिया गया।

आरोपी ने 12 जनवरी को ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल फोन छीनने की एक और घटना में अपनी संलिप्तता भी कबूल की।

पुलिस ने पुष्टि की कि उस घटना के संबंध में लाहौरी गेट पुलिस थाने में पहले ही एक ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी थी, जिसके कारण इस गिरफ्तारी के साथ ही झपटमारी के दो मामले सुलझ गए।

पुलिस के अनुसार, तौसीफ स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका है और पहले एक कसाई की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि नशे की लत के कारण उसने अपराध का रास्ता अपनाया और राजधानी में लूट और झपटमारी की कम से कम 10 घटनाओं में शामिल रहा। आरोपी पिछले 15 वर्षों से जेल में था और उसे अक्टूबर में रिहा किया गया था।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में