US deported Indians || Image- MEA India
US deported Indians: नई दिल्ली: इस वर्ष अब तक अमेरिका से 2790 और ब्रिटेन से 100 भारतीय नागरिक वापस भेजे गए हैं। ये भारतीय नागरिक इन देशों में अवैध रूप से रह रहे थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरूवार को यहां साप्ताहिक ब्रीफिंग में सवालों के जवाब में बताया कि अमेरिका से 2790 और ब्रिटेन से 100 भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया है। उन्होंने कहा ,” इस वर्ष जनवरी से अब तक 2790 से अधिक भारतीय नागरिक ऐसे हैं जो मानदंडों को पूरा नहीं करते थे। वे अवैध रूप से वहां रह रहे थे और हमने उनकी पहचान, उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि की और वे वापस लौट आए। यह कल तक की स्थिति है। ब्रिटेन की ओर से इस वर्ष लगभग 100 भारतीय नागरिकों को उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि के बाद वापस भेजा गया है।”
US deported Indians: उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले नागरिकों के खिलाफ इस वर्ष के शुरू से ही कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इसी कार्रवाई के तहत बीच-बीच में भारतीय नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। ब्रिटेन में भी बड़े स्तर पर आव्रजन विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।
STORY | US deported 2,790 Indians staying illegally: Centre
Since January, at least 2,790 Indian nationals who did not meet the criteria, and were illegally staying in the US, have returned, the government said on Thursday.
READ: https://t.co/sKGbIfWDAd pic.twitter.com/QSzITXqE3J
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025