अमेरिकी जहाज ‘यूएसएस फ्रैंक केबल’ संक्षिप्त यात्रा पर चेन्नई बंदरगाह पहुंचा
अमेरिकी जहाज ‘यूएसएस फ्रैंक केबल’ संक्षिप्त यात्रा पर चेन्नई बंदरगाह पहुंचा
(फोटो के साथ)
चेन्नई, 26 अगस्त (भाषा) पनडुब्बी और पोत का सहयोग करने के लिए विकसित अमेरिकी जहाज ‘यूएसएस फ्रैंक केबल’ (एएस 40) मंगलवार को एक संक्षिप्त यात्रा पर चेन्नई बंदरगाह पहुंचा।
वर्ष 1979 में इस जहाज को सेवा में शामिल किया गया था। यह जहाज समुद्र में पनडुब्बियों और अन्य पोत को मरम्मत समेत अन्य सुविधा मुहैया कराता रहा है। इस पर लगभग 520 नाविक सवार हैं, जिनमें 150 असैन्य नाविक और 370 अमेरिकी नौसेना के नाविक शामिल हैं।
जहाज पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी कमांडर माइकल रोड्रिगेज ने कहा, ‘हमारा काम पनडुब्बियों को उनके मूल बंदरगाह या अन्य बंदरगाहों पर मरम्मत, साजो सामान और अन्य सहायता प्रदान करना है। हम पनडुब्बी के मूल बंदरगाह से दूर लंगर डालते हैं और उन्हें देखभाल में मदद करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इस जहाज को 1979 में सेवा में शामिल किया गया था और यह एक पुराना नौसैन्य जहाज है। हम इसकी बहुत अच्छी देखभाल करते हैं ताकि यह लंबे समय तक चल सके। हमारा जहाज एक हाइब्रिड जहाज है। इस पर लगभग 150 असैन्य नाविक और 370 अमेरिकी नौसेना के नाविक हैं।’
एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यह (चेन्नई यात्रा) भारतीय नौसेना के साथ हमारी साझेदारी को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर है।’
असैन्य नाविकों के बारे में उन्होंने कहा कि जब समुद्र में नौकायन मुश्किल होता है, तो वे किसी दूसरी पनडुब्बी या जहाज पर चले जाते हैं। रोड्रिगेज ने बताया कि उन्हें (असैन्य नाविकों को) अमेरिकी तटरक्षक बल से लाइसेंस प्राप्त है और वे उस पनडुब्बी का निरीक्षण करते हैं और उसे ठीक करने के उपाय के लिए वापस आते हैं।
इससे पहले, संपर्क कार्यक्रम के तहत, जहाज के कुछ नाविकों को शहर के गुरु नानक कॉलेज के छात्रों के साथ क्रिकेट मैच खेलने का अवसर मिला और उनके साथ संक्षिप्त बातचीत भी हुई। कुछ समय तक ठहराव के बाद जहाज के बुधवार को रवाना होने की संभावना है।
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



