अमेरिका के डब्ल्यूएचओ से हटने से भारत में परियोजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा: नड्डा

अमेरिका के डब्ल्यूएचओ से हटने से भारत में परियोजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा: नड्डा

अमेरिका के डब्ल्यूएचओ से हटने से भारत में परियोजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा: नड्डा

CG Today News and LIVE Update 29 January 2025: IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 12:30 am IST
Published Date: January 29, 2025 12:30 am IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से बाहर निकलने की घोषणा से भारत में इस वैश्विक संस्था के साथ साझेदारी में संचालित हो रहीं परियोजनाओं पर असर नहीं पड़ेगा।

नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत पिछले 10 साल में हुई प्रगति पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी परियोजनाएं और कार्यक्रम जारी रहेंगे। जहां तक स्वास्थ्य की बात है तो हम किसी पर आश्रित नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई ऐसे कार्यक्रम हैं जिनमें डब्ल्यूएचओ हमारा साझेदार है और कोई अवरोध पैदा नहीं होगा। भारत डब्ल्यूएचओ में योगदान करने वाला प्रमुख देश है।’’

 ⁠

भाषा वैभव शोभना

शोभना


लेखक के बारे में