उप्र : थाने के बाहर अभद्र रील बनाने के मामले में 12 लोगों पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार

उप्र : थाने के बाहर अभद्र रील बनाने के मामले में 12 लोगों पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार

उप्र : थाने के बाहर अभद्र रील बनाने के मामले में 12 लोगों पर मुकदमा, पांच गिरफ्तार
Modified Date: September 4, 2025 / 12:08 pm IST
Published Date: September 4, 2025 12:08 pm IST

सम्भल (उप्र), चार सितंबर (भाषा) सम्भल जिले में हयात नगर थाने के बाहर अभद्र तरीके से नाचते हुए एक गाने पर रील बनाने के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ व्यक्ति हयात नगर थाने के गेट के सामने ‘एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर’ बोल के गीत पर अभद्र तरीके से नाचते—गाते दिखायी दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस वीडियो से समाज में ‘अशांति’ का संदेश गया। उन्होंने कहा कि समाज को दूषित करने का कृत्य किसी को नहीं करने दिया जाएगा।

 ⁠

विश्नोई ने बताया कि इस मामले में हयात नगर थाने में बुधवार रात शिवा गौतम, दिनेश, श्रेष्ठ, आशीष, नितिन, विनीत, शरद और मुकुल तथा चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक वह वीडियो लगभग एक साल पुराना बताया जा रहा है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में