उत्तर प्रदेश के बदायूं में निजी बस पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं में निजी बस पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत
बदायूं (उत्तर प्रदेश), तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार बस पलटकर पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने के कारण 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा दातागंज थाना क्षेत्र के डहरपुर कला गांव में हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है और घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है।
जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चालक को झपकी आ गई होगी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। लगभग 20 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ को मामूली और कुछ को गंभीर चोट आई हैं। सभी को दातागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’
पुलिस और स्थानीय निवासी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद बस चालक और सहायक फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब

Facebook



