उप्र : संभल की जामा मस्जिद की पुताई मामले में सुनवाई टली

उप्र : संभल की जामा मस्जिद की पुताई मामले में सुनवाई टली

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 12:38 PM IST

प्रयागराज (उप्र), चार मार्च (भाषा) संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई टाल दी और अगली तिथि 10 मार्च तय की।

मंगलवार को जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, तब मस्जिद कमेटी के वकील ने अदालत को सूचित किया कि उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट पर आपत्ति दाखिल की है। इस पर एएसआई के वकील ने आपत्ति का जवाब देने के लिए अदालत से समय मांगा।

मस्जिद कमेटी के वकील ने यह भी कहा कि इस अदालत के पूर्व के आदेश के आलोक में मस्जिद परिसर के भीतर एएसआई की निगरानी में साफ सफाई का कार्य चल रहा है।

इससे पूर्व, शुक्रवार को अदालत ने एएसआई को मस्जिद परिसर की सफाई करने का निर्देश दिया था। हालांकि, अदालत ने पुताई और पेंटिंग के लिए कोई आदेश पारित नहीं किया था।

भाषा राजेंद्र

मनीषा

मनीषा