उप्र : संभल में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त किया गया

उप्र : संभल में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त किया गया

उप्र : संभल में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त किया गया
Modified Date: June 27, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: June 26, 2025 10:34 pm IST

संभल, 26 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अखवंदपुर काफूरपुर गांव में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि यह ढांचा कथित तौर पर प्लॉट संख्या 384 पर अतिक्रमण करके बनाया गया था, जो इचोंडा कम्बोह को भावलपुर से जोड़ने वाली सार्वजनिक सड़क के लिए निर्धारित भूमि पर स्थित है।

अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम की देखरेख में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

 ⁠

मनोटा के राजस्व निरीक्षक विजय पाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी और संभल के उप जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी निर्देशों के अनुसार की गई।

सिंह ने कहा, ‘इस कार्य के लिए एक टीम गठित की गई थी। भूमि की पैमाइश और अतिक्रमण की पुष्टि के बाद सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से निर्मित मजार को जेसीबी मशीन का उपयोग करके हटा दिया गया।’

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।