उप्र: गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत
उप्र: गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत
नोएडा(उप्र), 13 अक्टूबर(भाषा), गौतमबुद्ध नगर जिले के लुक्सर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की शुक्रवार को मौत हो गई।
जेल प्रशासन ने बताया कि 77 वर्षीय कैदी की मौत कैंसर की बीमारी की वजह से हुई है।
ईकोटेक- प्रथम पुलिस थाना के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि जिम्स अस्पताल से सूचना मिली कि लुक्सर जेल में कैद सहारनपुर जिले के नांगलहेड़ी थाना क्षेत्र के कैलाशपुर निवासी इस्माइल की मौत हो गई है। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस्माइल को सहारनपुर कारागार से 20 जुलाई वर्ष 2023 को लुक्सर जेल लाया गया था। उन्होंने बताया कि 1985 में सहारनपुर में हुई एक हत्या के मामले में इस्माइल को स्थानीय अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
भाषा सं मनीषा धीरज
धीरज

Facebook



