उत्तर प्रदेश: सुबह टहलने निकले युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: सुबह टहलने निकले युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: सुबह टहलने निकले युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Modified Date: June 15, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: June 15, 2025 3:51 pm IST

बदायूं, 15 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रविवार सुबह टहलने निकले एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई और आरोपी युवक के दोस्तों के सामने ही घटना को अंजाम देकर मौके फरार हो गये।

पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के करीब पांच बजे बदरपुर गांव के निवासी कर्तव्य पटेल (23) अपने साथियों के साथ टहलने निकले था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि ‘पवन बैंक्वेट हॉल’ के नजदीक शौर्य ठाकुर नाम के युवक और कर्तव्य पटेल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

पुलिस के अनुसार, इसी बीच शौर्य ठाकुर ने अवैध हथियार से तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली कर्तव्‍य पटेल को लग गयी और उसके अन्य दो साथी बाल बाल बच गये।

पुलिस ने बताया कि कर्तव्‍य पटेल के दोस्त उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटनास्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी व न्यायाधीश रहते हैं और सिविल लाइन क्षेत्र बदायूं शहर का सबसे सुरक्षित माना जाने वाला इलाका है, जहां यह घटना हुई।

भाषा सं आनन्द खारी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में