Noida Viral Video : खाना डिलीवरी करने आया Zomato वाला, इस बात पर गार्ड से हुई कहासुनी, फिर जमकर चले लात-घूंसे
Noida Viral Video : नोएडा में सोसइटी के अंदर जाने को लेकर शनिवार सुबह सिक्योरिटी गार्ड और जोमैटो डिलीवरी वाले शख्स के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Noida Viral Video : Zomato came to deliver
Noida Viral Video : नोएडा – सोशल मीडिया पर डिलीवरी करने वाले युवकों के वीडियो वायरल हो रहे है। आए दिन ऐसी घटना सबसे ज्यादा नोएडा में ही घटित हो रही है। आए दिन नोएडा में गार्ड से पिटाई की वीडियो सामने आ रही हैं। ऐसे में एक और वीडियो सामने आई है। जहां पर नोएडा में सोसइटी के अंदर जाने को लेकर शनिवार सुबह सिक्योरिटी गार्ड और जोमैटो डिलीवरी वाले शख्स के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Noida Viral Video: सोसायटी में एंट्री को लेकर डिलीवरी ब्वॉय ने गार्ड के साथ की मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे@JagranNews pic.twitter.com/eMe4ASrhnn
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 9, 2022
Noida Viral Video : वायरल वीडियो में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय पहले सुरक्षाकर्मी को लात और घूंसे से पीट रहा है, बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने डिलीवरी ब्वॉय को डंडे से वार कर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना नोएडा के सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र के गार्डेनिया सोसायटी की है। मामला संज्ञान में आने के बाद डिलीवरी ब्वॉय सबी सिंह और सिक्योरिटी गार्ड राम विनय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर दोनों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

Facebook



