उप्र: गौतमबुद्ध नगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, एक व्यक्ति की मौत

उप्र: गौतमबुद्ध नगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, एक व्यक्ति की मौत

उप्र: गौतमबुद्ध नगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: January 14, 2024 / 06:26 pm IST
Published Date: January 14, 2024 6:26 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 14 जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पीछे से आ रहे पांच अन्य ट्रक भी उससे टकराते चले गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर थाना दनकौर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास की है, जब पलवल से ग्रेटर नोएडा की लेन में एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पीछे आ रहे पांच अन्य ट्रक भी उससे टकराते चले गए और घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

 ⁠

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामलवट (60), प्रवीण (25), अशोक (40) और भूपेंद्र (30) गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ और राहत कार्य में भी असुविधा का सामना करना पड़ा।

भाषा सं खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में