उप्र : एसटीएफ ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

उप्र : एसटीएफ ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 10:41 PM IST

नोएडा, एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने 50-50 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशों को मंगलवार को जनपद बदायूं से गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात हैं।

उप्र एसटीएफ (नोएडा इकाई) के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आज रिंकू राठी तथा बिल्लू उर्फ बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी गैंगस्टर अधिनियम के मामले में वांछित थे। इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

भाषा

सं, रवि कांत

रवि कांत