हादसाः तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत
जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में महुवा गांव के नजदीक सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई।
Chitrakoot Accident news
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) । जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में महुवा गांव के नजदीक सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : दूसरी जाति में शादी करने के लिए युवक ने मांगे 5000 रुपए, मां ने किया इनकार तो कुंए में दे दिया धक्का
राजापुर थाना पुलिस ने बताया कि देर शाम रैपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ीखुर्द गांव निवासी कल्लू (40) अपने साथी घनश्याम (45) के साथ सरधुवा गांव जा रहा था। उसी वक्त उसके बाइक की टक्कर राजापुर कस्बे की ओर से आ रहे बाइक सवारों कृष्णा (18) और उसके दो साथियों से हो गई। दुर्घटना महुवा गांव के नजदीक हुई।
यह भी पढ़ें : कवर्धा कांड…किसकी साजिश! दो गुटों का विवाद था या फिर किसी की साजिश?
उन्होंने बताया कि हादसे में कल्लू व कृष्णा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल घनश्याम को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : निशाने पर दुर्गोत्सव! धार्मिक आयोजन पर प्रशासन की कार्रवाई खड़े कर रहे कई सवाल

Facebook



