उप्र : लखनऊ, बहराइच में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी पकड़े गए

उप्र : लखनऊ, बहराइच में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी पकड़े गए

उप्र : लखनऊ, बहराइच में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी पकड़े गए
Modified Date: December 26, 2024 / 10:41 pm IST
Published Date: December 26, 2024 10:41 pm IST

लखनऊ/बहराइच, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों अमन सिंह और वीर यादव के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोगों में करण सिंह और एक किशोर शामिल है।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक बदमाशों के पास से अवैध हथियार, लूटी गई नकदी, गहने और चोरी की कार बरामद की गयी। पुलिस की यह कार्रवाई 22 दिसंबर, 2024 को हुई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं से जुड़ी हुई थी।

 ⁠

बयान के मुताबिक अपराधियों के ठिकाने के बारे में सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हुई। सूचना के आधार पर पुलिस ने गोमती नगर में नीरज चौक के पास एक वाहन को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, कार में सवार संदिग्धों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

बयान के अनुसार गोलीबारी में दो लुटेरों के पैर में चोट लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी दो बदमाशों करण और एक किशोर ने भागने का प्रयास किया लेकिन इलाके की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

एक अन्य घटना में, कृष्णा नगर पुलिस ने मोहम्मद शमीम और योगेश यादव को गिरफ्तार किया। वे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। गत 25 दिसंबर की रात को शमीम ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।

इस बीच, बहराइच जिले में बुधवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी घायल हो गया। गजाधरपुर बाजार में एक दुकान से आभूषण चोरी करने वाले व्यक्ति को एक अन्य संदिग्ध के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि उनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि चोरी की यह घटना पिछली चार नवंबर को हुई थी, जिसमें लाखों रुपये के आभूषण चोरी हुए थे। बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध अपराधी वजीरगंज बाजार की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ मिलकर तीन व्यक्तियों को ले जा रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया।

कुशवाहा ने बताया कि बदमाशों में से एक ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली असलम नामक बदमाश के पैर में लगी। उसे पकड़ लिया गया है। उसके साथी अबरार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा बदमाश अब्दुल अजीज मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश असलम को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल फरार अजीज की तलाश कर रही है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में