उत्तराखंड: सुमना हिमस्खलन हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

उत्तराखंड: सुमना हिमस्खलन हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई

उत्तराखंड: सुमना हिमस्खलन हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: April 28, 2021 12:27 pm IST

गोपेश्वर, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट नीति घाटी के सुमना हिमस्खलन स्थल से बुधवार को एक और शव बरामद हुआ, जिसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है ।

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने यहां बताया कि इस शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है ।

शुक्रवार को सुमना के पास हिमनद टूटने से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो कैंप इसकी चपेट में आ गए थे जिससे वहां काम कर रहे मजदूर बर्फ में दबकर लापता हो गए थे जिनकी खोजबीन के लिए सेना, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सड़क संगठन तथा जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है ।

 ⁠

रविवार तक हिमस्खलन वाली जगह से 15 शव बरामद हुए थे । ये सभी मृतक झारखंड के रहने वाले थे ।

भाषा सं दीप्ति

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में