छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 6 गुना वृद्धि, आदेश जारी, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 6 गुना वृद्धि, आदेश जारी! Uttarakhand Government 6 times increase in scholarship of Students
7th pay commission latest news
देहरादून: उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है। दरसअल सरकार ने बीते दिनों छात्रवृत्ति बढ़ाने का ऐलान किया था, जिस पर अमल कर लिया गया है। डा शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति की राशि में छह गुना वृद्धि की गई है। इस संबंध शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
मिली जानकारएी के अनुसार सरकार ने डा शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की धनराशि 250 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी है। पहले मात्र 11 छात्र-छात्राओं को यह प्रोत्साहन धनराशि मिलती थी, लेकिन अब 100 छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी तरह श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति की राशि में भी वृद्धि की गई है। इसे 150 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया है। सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के अधिक से अधिक छात्रों को दिया जाएगा।

Facebook



