उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिये परामर्श जारी किया

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिये परामर्श जारी किया

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिये परामर्श जारी किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: May 11, 2022 12:33 am IST

देहरादून, 10 मई (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने चार धाम तीर्थयात्रियों के लिए मंगलवार को एक परामर्श जारी करके कहा कि वे हिमालय के मंदिरों की कठिन यात्रा शुरू करने से पहले अपना चिकित्सकीय परीक्षण करा लें।

स्वास्थ्य सचिव राधिका झा द्वारा मंगलवार को एक समीक्षा बैठक में परामर्श जारी किया गया। तीन मई को यात्रा शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर मंदिरों के रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से 18 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जिसके मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है।

झा ने बैठक में कहा, “तीर्थयात्रियों, विशेष रूप से पहले कोविड-19 की चपेट में आ चुके बुजुर्ग या जो रक्तचाप और उच्च मधुमेह से पीड़ित हैं, उन्हें विशेष रूप से हिमालय के मंदिरों की पैदल यात्रा पर जाने से पहले खुद की जांच करानी चाहिए।”

 ⁠

भाषा जोहेब अमित

अमित


लेखक के बारे में