उत्तराखंड: राजाजी अभयारण्य में बनी मस्जिद सील
उत्तराखंड: राजाजी अभयारण्य में बनी मस्जिद सील
ऋषिकेश, 23 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के राजाजी बाघ अभयारण्य की रामगढ़ रेंज में बनी दशकों पुरानी एक मस्जिद को मंगलवार को अभयारण्य प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सील कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रामगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि रेंज की आशा रोड़ी वन बीट में 0.0008 हेक्टेयर वन भूमि पर बनी इस मस्जिद को उच्चतम न्यायालय द्वारा तीन सितंबर को दिए आदेश के अनुपालन में सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश में अभयारण्य परिसर में किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में मस्जिद को सील करने के बाद उसके बाहर एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, जिसमें उल्लंघन करने वालों पर वन कानूनों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा मस्जिद पर आपत्ति जताने के बाद कुछ लोगों ने इसे बनाए रखने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। हालांकि, न्यायालय में सरकार की ओर से ठोस पैरवी की गई और अदालत को बताया गया कि मस्जिद अभयारण्य की संरक्षित वन भूमि पर बनी है, जहां मानवीय गतिविधियों का संचालन कानूनन निषिद्ध है।
भाषा सं दीप्ति खारी
खारी

Facebook



