उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय

उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय

उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 19, 2021 12:40 am IST

देहरादून, 18 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी के चलते महीनों तक बंद रहने के बाद प्राथमिक विद्यालय पहली से पांचवी कक्षाओं के लिए 21 सितंबर से खुल जाएंगे।

स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक दिन में बस तीन घंटे के लिए कक्षाएं लगेंगी और बच्चों को विद्यालय में खाने-पीने की चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी।

आदेश के मुताबिक इन कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प भी उपलब्ध होगा। स्कूल प्रशासन को कक्षाओं, कार्यालयों, पुस्तकालयों, शौचालयों समेत पूरे परिसर की उपयुक्त साफ-सफाई सुनिश्चित करना होगा। सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

 ⁠

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में