उत्तराखंड: झगड़े में गंभीर रूप से घायल त्रिपुरा के छात्र की 17 दिन बाद उपचार के दौरान मौत

उत्तराखंड: झगड़े में गंभीर रूप से घायल त्रिपुरा के छात्र की 17 दिन बाद उपचार के दौरान मौत

उत्तराखंड: झगड़े में गंभीर रूप से घायल त्रिपुरा के छात्र की 17 दिन बाद उपचार के दौरान मौत
Modified Date: December 27, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: December 27, 2025 5:32 pm IST

देहरादून, 27 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए त्रिपुरा निवासी 24 वर्षीय छात्र एंजेल चकमा की 17 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि नौ दिसंबर की रात शराब के ठेके के पास एक कैंटीन में हुई घटना में कथित तौर पर चाकू और कड़े से सिर व पीठ पर किए गए प्रहारों से चकमा बुरी तरह से घायल हो गया था।

पुलिस के मुताबिक, चकमा का यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि चकमा की मौत के बाद घटना के संबंध में पहले से जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 यानी हत्या का अपराध जोड़ दिया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के रहने वाले एंजेल चकमा और उनके भाई माईकल चकमा कैंटीन में बैठकर कथित तौर पर शराब पी रहे थे कि तभी मणिपुर का मूल निवासी सूरज ख्वास (22) अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी करने आया।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया, जो मारपीट में बदल गया।

पुलिस के मुताबिक, ख्वास और उसके दोस्तों ने चाकू व हाथ के कड़े से चकमा की पीठ और सिर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

पुलिस के मुताबिक, 10 दिसंबर को पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और 14 दिसंबर को ख्वास समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि ख्वास के अलावा दो अन्य आरोपियों की पहचान अविनाश नेगी (25) और सुमित (25) के रूप में हुई है।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में