उत्तराखंड : जंगल की आग में झुलसकर दो युवकों की मौत
उत्तराखंड : जंगल की आग में झुलसकर दो युवकों की मौत
कोटद्वार(उत्तराखंड), 11 अप्रैल (भाषा) पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल तहसील में जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से दो युवकों की झुलस कर मौत हो गयी।
चौबट्टाखाल के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि दो में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।
उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को अपराह्न तीन बजे पोखड़ा ब्लॉक के गांव कडूली की सीमा पर तब हुई, जब वहां लगी आग की चपेट में कुलदीप कुमार (28) और विकास सिंह (22) आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
कुमार ने बताया कि कुलदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 70 से 80 प्रतिशत झुलस गए विकास ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक मित्र थे और घटना के समय पास ही बहने वाली नदी के पास घूमने के बाद घर लौट रहे थे। कुलदीप गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता था और कुछ दिन पूर्व ही गांव लौटा था।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज
धीरज

Facebook



