उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे में दबने से महिला की मौत

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे में दबने से महिला की मौत

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे में दबने से महिला की मौत
Modified Date: July 11, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: July 11, 2025 6:34 pm IST

उत्तरकाशी, 11 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को पहाड़ी से पत्थर-मलबा गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि हादसा पूर्वाह्न करीब दस बजे उस समय हुआ जब तुनालका गांव की रहने वाली लज्जा देवी (57) पास के जंगल से घास लेने गयी थी और इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर-मलबा गिरने लगा।

उन्होंने बताया कि देवी की मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गयी।

 ⁠

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में