Uttarkashi Tunnel Rescue Update: भगवान की डोली पहुंची हादसे वाले सिलक्यारा सुरंग के पास.. रेस्क्यू के साथ जारी है दुआओं का दौर
बात इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की करे घाटी और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से टीम को कई जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। खुद डीआरडीओ और बीआरओ इस ऑपरेशन को लीड कर रहा है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Update
सिलक्यारा : उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूर अभी भी अपने बाहर निकलने के इंतज़ार में है। इस हादसे को 11 दिन बीत चुके है बावजूद तामम कोशिशों के बाद भी उनतक नहीं पहुंचा जा सका है। हालांकि सभी श्रमिक सुरक्षित बताये जा रहे है। उन्हें पाइप के जरिये खाना भेजा जा रहा है। डॉक्टर्स की माने तो सभी की स्थिति भी बेहतर है, वे सभी स्वस्थ है। कई मजदूरों ने अपने परिजनों से भी बात की है। वे भी घटना स्थल पर अपनों के बाहर आने के इंतज़ार में है।
बात इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की करे घाटी और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से टीम को कई जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। खुद डीआरडीओ और बीआरओ इस ऑपरेशन को लीड कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की नजर भी पूरे रेस्क्यू पर है। सीएम पुष्कर धामी भी हर पल स्थिति का जायजा ले रहे है। देशभर में मजदूरों के लिए दुआएं की जा रही है तो आज इसी बीच एक अनोखा नजारा देखें को मिला।
PM Modi Mathura visit: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे पीएम मोदी, गर्भगृह में की पूजा अर्चना
दरअसल स्थानीय लोगों अपने इष्ट देव की डोली को लेकर सीधे सिलक्यारा उस सुरंग वाले घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरन बड़ी संख्या में ग्रामीण भी थे। सभी ने वहा पूजा-अर्चना की और सभी के सकुशल बाहर आने की कामना की। देखें यह वीडियो
#WATCH स्थानीय लोग स्थानीय देवता की ‘डोली’ को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में लाए, जहां फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। pic.twitter.com/5WR1OKlPeg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



