कोवैक्सीन टीका भारत, ब्रिेटेन में मिले कोरोना वायरस के स्वरूपों पर प्रभावी: भारत बायोटेक

कोवैक्सीन टीका भारत, ब्रिेटेन में मिले कोरोना वायरस के स्वरूपों पर प्रभावी: भारत बायोटेक

कोवैक्सीन टीका भारत, ब्रिेटेन में मिले कोरोना वायरस के स्वरूपों पर प्रभावी: भारत बायोटेक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: May 16, 2021 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) भारत बायोटेक ने रविवार को कहा कि उसका कोविड-19 टीका भारत और ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के स्वरूपों के खिलाफ प्रभावी पाया गया है।

एक मशहूर मेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध का हवाला देते हुए हैदराबाद की टीका निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन टीकाकरण भारत और ब्रिटेन में क्रमश: सामने आए बी.1.617 और बी.1.1.7 समेत कोरोना वायरस के सभी प्रमुख स्वरूपों के खिलाफ कारगर साबित हुआ है।

कंपनी के मुताबिक, यह शोध राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर किया गया था।

 ⁠

भारत बायोटेक की सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने एक ट्वीट में कहा, ” कोवैक्सीन को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, प्रकाशित हुए वैज्ञानिक शोध आंकड़े नए स्वरूपों के खिलाफ भी सुरक्षा को दर्शाते हैं।”

उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत अन्य को टैग किया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में