वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में बारिश से प्रभावित 1,000 परिवारों की मदद की

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में बारिश से प्रभावित 1,000 परिवारों की मदद की

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में बारिश से प्रभावित 1,000 परिवारों की मदद की
Modified Date: September 3, 2025 / 11:19 pm IST
Published Date: September 3, 2025 11:19 pm IST

जम्मू, तीन सितंबर (भाषा) श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने जम्मू-कश्मीर के कटरा और रियासी तथा उधमपुर जिलों के आसपास के इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित 1,000 से अधिक परिवारों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण राहत पहल शुरू की है।

श्राइन बोर्ड ने एक बयान में कहा कि पुराना दरूर गांव के जिन परिवारों के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर अस्थायी रूप से उन्हें श्राइन बोर्ड के शक्ति भवन-निहारिका परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

शुरुआत में, कटरा और आसपास के क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए 400 परिवारों के लिए राहत सामग्री रियासी जिला प्रशासन को सौंपी गई।

 ⁠

बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक राहत सामग्री में सूखा राशन किट, बर्तन, कंबल, दवाइयां, बाल्टियां, तिरपाल और टेंट शामिल हैं, ताकि तत्काल जरूरतों को पूरा किया जा सके और आपदा के बाद की स्थिति से निपटने में मदद मिल सके।

एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने स्थानीय समुदाय को विशेष रूप से संकट के समय समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में