वाजपेयी ने राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की दृढ़ता से रक्षा की: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख
वाजपेयी ने राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की दृढ़ता से रक्षा की: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख
चेन्नई, 25 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रवि ने कहा कि वाजपेयी एक दूरदर्शी नेता, प्रतिष्ठित सांसद और शानदार वक्ता एवं कवि थे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में नैतिक स्पष्टता, रणनीतिक दूरदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता साफ झलकती थी।
रवि ने एक बयान में कहा, “वाजपेयी ने संवाद और आम सहमति के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हुए भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया।”
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास के एक निर्णायक मोड़ पर, वाजपेयी के मजबूत नेतृत्व ने देश को परमाणु शक्ति के रूप में उभरने में सक्षम बनाया, जिससे दीर्घकालिक रणनीतिक आत्मविश्वास जगा और राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत हुई।
वहीं, नागेंद्रन ने कहा कि वाजपेयी ने कठिन समय में भी संतुलन और करुणा खोए बिना राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की दृढ़ता से रक्षा की। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में भारतीय राजनीति ने नयी ऊंचाइयों को छुआ।
नागेंद्रन ने कहा कि वाजपेयी ने अपने कार्यों से सिद्ध किया कि शासन के प्रति सम्मान, सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और राष्ट्रीय हित राजनीति के केंद्र में होने चाहिए।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने कठिन समय में भी संतुलन और करुणा खोए बिना राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की दृढ़ता से रक्षा की।”
नागेंद्रन ने कहा, “आज ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। उनकी राजनीतिक शैली, जिसमें गरिमा और मानवता दोनों मौजूद थी, एक दुर्लभ गुण थी, जो उनके विरोधियों को भी उनका सम्मान करने के लिए प्रेरित करती थी।”
तमिलनाडु भाजपा समन्वय समिति के संयोजक एच राजा ने वाजपेयी को नये भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वर्ण चतुर्भुज सड़क परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्होंने अंत्योदय अन्न योजना लागू की थी।
राजा ने कहा, “वाजपेयी ने गरीबों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की और देश भर में स्कूल स्थापित किए। उन्होंने प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू की, जिसके तहत वहां सड़कें बिछाई गईं।”
भाजपा प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि वाजपेयी की दीर्घकालिक योजनाओं ने आम नागरिकों का उत्थान किया और उन्हें बाद की सरकारों में भी जारी रखा गया।
तिरुपति ने वाजपेयी के शासन में की गई स्वास्थ्य संबंधी पहलों, बिजली क्षेत्र में सुधार, पोखरण-2 परमाणु परीक्षण और करगिल युद्ध में विजय सहित अन्य उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
भाषा तान्या पारुल
पारुल

Facebook



