वाजपेयी की विरासत नेताओं को सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करती है : नगालैंड के मंत्री
वाजपेयी की विरासत नेताओं को सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करती है : नगालैंड के मंत्री
इम्फाल, 27 दिसंबर (भाषा) नगालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत नेताओं को सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करती है।
अलोंग ने इम्फाल स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भाग लिया और राज्य के कई विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की।
नगालैंड के मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “भाजपा की मणिपुर प्रदेश इकाई द्वारा थांबल सांगलेन में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में शामिल होकर खुशी हुई, जहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के दृष्टिकोण, मूल्यों और राजनीतिक दूरदर्शिता को याद किया गया। उनकी विरासत हमारे देश-प्रथम शासन के प्रति प्रतिबद्धता को प्रेरित करती रहती है।’”
अलोंग के साथ बैठक के बाद, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘हमारी साझा संस्कृति, लोगों और पूर्वोत्तर की अनूठी ताकत पर विचारों का आदान-प्रदान करते हुए एक सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आज हम उन मूल्यों को कायम रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, जिनके लिए वे खड़े थे और जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप

Facebook



