वाजपेयी की राष्ट्रभक्ति और विचारधारा भारत का मार्गदर्शन करती रहेगी : शिवराज
वाजपेयी की राष्ट्रभक्ति और विचारधारा भारत का मार्गदर्शन करती रहेगी : शिवराज
वेंकटपलेम (आंध्र प्रदेश), 25 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक असाधारण देशभक्त बताया।
वह अटल-मोदी सुशासन यात्रा के समापन के अवसर पर बोल रहे थे, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंध्र प्रदेश इकाई ने वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन आदर्शों को जोड़ने के लिए 11 दिसंबर को शुरू किया था।
केंद्रीय मंत्री ने गुंटूर जिले के अटल स्मृति वनम में वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
अपने भाषण में चौहान ने कहा, ‘‘वाजपेयी एक असाधारण देशभक्त थे जिनके भाषण हिमालय की तरह ऊंचे थे। उनका दृढ़ विश्वास था कि पार्टियां आती-जाती रहती हैं, लेकिन देशभक्ति हमेशा बनी रहती है।’’
भारत छोड़ो आंदोलन में वाजपेयी की भूमिका को याद करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने भी एक बार उनकी असाधारण भाषण कला के कारण उनके प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी।
उन्होंने वाजपेयी को राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने, शिक्षा तक पहुंच का विस्तार करने और देश की विदेश नीति को नया रूप देने का श्रेय दिया।
उन्होंने आंध प्रदेश के विकास में वाजपेयी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के बीच सहयोग की ओर इशारा किया।
चौहान ने मोदी और नायडू के बीच तालमेल पर जोर देते हुए कहा,‘‘जब एक और एक मिलते हैं, तो यह दो नहीं, बल्कि ग्यारह होते हैं, जो पूरे देश एवं राज्य में तीव्र विकास को गति देते हैं।’’
नायडू के अमरावती के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए, उन्होंने ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ और कृत्रिम मेधा (एआई) के विकास पर राज्य के फोकस पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य की परियोजनाओं के लिए केंद्र के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन

Facebook



