वंदे भारत ट्रेन को मिला सात्विक सर्टिफिकेट, अब यात्री नही खा पांएगे किसी प्रकार का नॉनवेज फूड

Vande Bharat train got satvik certificate, now passengers will not be able to eat any kind of non-veg food

वंदे भारत ट्रेन को मिला सात्विक सर्टिफिकेट, अब यात्री नही खा पांएगे किसी प्रकार का नॉनवेज फूड

West Bengal will get the gift of Vande Bharat Express

Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: August 4, 2022 1:09 pm IST

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-कटरा वंदेभारत ट्रेन में अब नॉनवेज (Non veg) खाने और ले जाने पर मनाही हो गयी है। क्‍योंकि वंदेभारत ट्रेन देश की पहली ट्रेन है, जिसे सात्विक (Sattvik) सर्टिफिकेट दिया गया है। यानी अब यह ट्रेन पूरी तरह से हाइजेनिक और वेजीटेरियन है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इसकी शुरुआत कर दी है। ट्रेनों में खानापान की सुविधा उपलब्‍ध कराने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) और सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के बीच पूर्व में समझौता हो चुका है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More:हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा ! OYO होटल में बुकिंग के जरिये चलता था देह व्‍यापार 

आईआरसीटीसी ने वंदेभारत से सात्विक ट्रेन बनाने की शुरुआत कर दी है। धीरे-धीरे धार्मिक स्‍थानों को जाने वाली अन्‍य ट्रेनों को भी सात्विक बनाया जाएगा। क्‍योंकि इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री ऐसे होते हैं, जो पूरी तरह से सात्विक खाना पसंद करते हैं. इसके बाद सामान्‍य ट्रेनों को भी सात्विक बनाया जाएगा।

 ⁠

Read More: 19 महिलाओं को मिली उम्रकैद की सजा, 25 हजार रुपये जुर्माना, मामला जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

वहीं दूसरी ओर ट्रेनों में सफर के दौरान बहुत सारे यात्री ट्रेनों में परोसा जाने वाला खाना इसलिए नहीं खाते हैं कि उन्‍हें यह पता नहीं होता, कि खाना पूरी तरह वेजीटेरियन और हाइजेनिक है। यानी खाने बनाने के दौरान साफ सफाई का कितना ध्‍यान रखा गया है, वेज और नॉनवेज अलग-अलग पकाया गया है, खाना तैयार करने से लेकर सर्व करने तक क्‍या प्रक्रिया है। यात्रियों की इस तरह की समस्‍या का समाधान करने के लिए भारतीय रेल सात्विक ट्रेन की शुरुआत की है।

Read More:One Plus ने उतारा मार्केट में अब तक का सबसे सस्ता फोन, कीमत और फीचर्स यहां देखे

सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के फाउंडर अभिषेक बिस्‍वास बताते हैं कि वंदेभारत ट्रेन को सात्विक का सर्टिफिकेट देने से पहले कई तरह की प्रक्रिया पूरी की गयी है। इसमें खाना बनाने की विधि, किचन, परोसने और सर्व करने के बर्तन, रखने का तरीके की जांच की गयी, सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही सर्टिफकेट दिया गया है।

Read More: एक साथ कर सकेंगे दो जॉब, इस कंपनी ने दी खास सुविधा…जानें क्या है ये पॉलिसी?

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में