बजट में राज्य को मिला बड़ा तोहफा, दौड़ेंगी दो और वन्दे भारत एक्सप्रेस, जाने क्या होगा रुट
Assam gets first 'Vande Bharat Express'
Vande Bharat’s gift to Bihar: एक फरवरी को केंद्र सरकार ने अपना आम बजट और रेल बजट एक साथ संसद में पेश किया गया। इस बजट में बिहार को बड़ा तोहफा मिला हैं। सरकार की तरफ से बिहार राज्य में दो नई वन्दे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया गया हैं। इनमे से एक पटना से होकर जाएगी जबकि दूसरी बिहार के बड़े शहरो को कवर करेगी।
Read more : पेशावर हमले के बाद आख़िरकार पाकिस्तान ने स्वीकारा, कहा “हाँ..आतंक के बीज हमने खुद ही बोये”
Vande Bharat’s gift to Bihar: पहली वन्दे भारत ट्रेन के लिए पटना से हावड़ा रुट तय किया गया हैं। इसके अतिरिक्त वाराणसी से गया के रास्ते हावड़ा के लिए भी एक और ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे के मुताबिक़ इस वन्दे भारत की गति तेजस से भी अधिक होगी जबकि इनमे दुसरे वन्दे भारत से ज्यादा नागरिक सुविधाएँ होंगी।
Vande Bharat’s gift to Bihar: बता दे की बजट के दौरान वित्त मंत्री ने भाषण में कहा था कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। अब तक का यह सर्वाधिक परिव्यय, वित्त वर्ष 2013-14 में किए गए परिव्यय का लगभग नौ गुना है।
Read more : रामचरितमानस की प्रतियां जलाये जाने पर अब सामने आया जया किशोरी का जवाब, कर दिया अपने अनुयायियों को लाजवाब
Vande Bharat’s gift to Bihar: बजट में रेलवे सेक्टर में निजी भागेदारी बढ़ाने की बात कही गई है। इसके जरिए रेलवे के तहत सड़कों, शहरी बुनियादी ढांचे और बिजली जैसे ढांचागत विकास में मदद मिलेगी। वहीं रेलवे सेक्टर के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार आने वाले समय में वंदे भारत और हाइड्रोजन ट्रेन जैसी कई ट्रेनों के संचालन में खर्च करेगी। यात्री सुविधाओं के लिए भी खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Facebook



