वाराणसी हादसे में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

वाराणसी हादसे में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - May 16, 2018 / 06:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

वाराणसी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहने से 24 लोगों की दबने से मौत हो गई।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रूपए मुआवजा और घायलों को दो-दो लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में सरकार बनाने का नाटक, बीजेपी विधायक दल के नेता बने येदियुरप्पा

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कैलाश जोशी की बहन-बहनोई की सड़क हादसे में मौत

वहीं निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के कारणों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. मुख्यमंत्री ने समिति से 48 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब की है। 

 

वेब डेस्क, IBC24