‘काला जादू से तुम्हारे इशारे पर नाचेगी पत्नी, जल्द ही लौट आएगी मायके से’ तांत्रिक का किया था वादा, नहीं किया पूरा तो…
'काला जादू से तुम्हारे इशारे पर नाचेगी पत्नी, जल्द ही लौट आएगी मायके से’! Vashikaran Mantra in hindi for Wife Husband Killed Tantrik
Tantrik forced woman to eat human bone powder
जाजपुर: Vashikaran Mantra in hindi ओडिशा के जाजपुर जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने वादे के अनुरूप उसकी पत्नी को वापस लाने में विफल रहने पर शुक्रवार को एक तांत्रिक की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जनकारी दी।
Vashikaran Mantra in hindi एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांतनु बेहरा ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक मनिया बाबर की मदद मांगी थी, क्योंकि रिश्ते में खटास आने के बाद वह पिछले कुछ महीनों से माता-पिता के घर में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।
पुलिस ने कहा कि सुकिंडा थाना क्षेत्र के बांधगांव निवासी बेहरा ने तांत्रिक को 5,000 रुपये का भुगतान किया था, जिसने उससे उसकी पत्नी को वापस लाने का वादा किया था। पुलिस के अनुसार 47 वर्षीय तांत्रिक बाबर जब दोपहर में बेहरा के घर आया तो उस समय उससे कहासुनी हो गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने काम पूरा न करने पर तांत्रिक से अपने पैसे वापस करने की मांग की और गुस्से में आकर बेहरा ने बाबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अपराध में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
Read More: सहारनपुर में पिकअप वैन व मोटरसाइकिल की टक्कर में चार की मौत, दो घायल

Facebook



