आम आदमी को बड़ी राहत, प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चुनाव से पहले राज्य सरकार का बड़ा फैसला
प्रदेश में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल के दाम, चुनाव से पहले राज्य सरकार का बड़ा फैसला! Petrol Diesel Become Cheaper in Rajasthan
Petrol-Diesel Price Hike
जयपुर: Petrol Diesel Become Cheaper in Rajasthan राजस्थान के सीएम भजन लाल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। भजन लाल सरकार ने वैट में 2 प्रतिशत कटौती की है।
Petrol Diesel Become Cheaper in Rajasthan सरकार के इस फैसले बाद 1 रुपए 40 पैसे से लेकर 5 रुपए 30 तक रेट कम होंगे, वहीं डीजल में भी 4 रुपए 85 पैसे तक की कटौती की जाएगी। राजस्थान में पट्रोलियम के घटे हुए दाम कल यानी शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होगा।
आपको बता दें कि कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा की और इस फैसले की जानकारी दी। सीएम भजन लाल ने कहा कि आज कैबिनेट की दूसरी बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर सहमति हुई। कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी फैसलों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर 2 % वैट कम किया गया है।

Facebook



