वीर बाल दिवस: दिल्ली की मुख्यमंत्री ने साहिबजादों के साहस और बलिदान को नमन किया
वीर बाल दिवस: दिल्ली की मुख्यमंत्री ने साहिबजादों के साहस और बलिदान को नमन किया
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका अद्वितीय साहस, आस्था और सर्वोच्च बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
गुप्ता ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ केवल स्मरण का दिन नहीं है, बल्कि युवाओं में साहस, आत्मसम्मान, देशभक्ति और नैतिक शक्ति के मूल्यों को स्थापित करने का एक सामूहिक संकल्प है।
एक बयान में कहा गया है कि इस अवसर पर डाक विभाग के सहयोग से साहिबजादों पर एक विशेष पुस्तिका और एक स्मारक डाक कवर का अनावरण किया गया।
बयान के अनुसार, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों द्वारा ‘गत्का’ प्रदर्शन और शिलांग चैंबर क्वायर द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति शामिल थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि साहिबजादों ने उस उम्र में वीरता और धर्म के प्रति समर्पण दिखाया, जब बच्चे आमतौर पर खेलकूद में व्यस्त रहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके योगदान को लंबे समय तक उचित मान्यता नहीं मिली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने से युवा पीढ़ी अपने सच्चे नायकों से जुड़ सकेगी।
राज्य के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ एक ऐसी वीर विरासत को मान्यता देने का अवसर है जिसे लंबे समय से नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का साहस और बलिदान राष्ट्र की सामूहिक चेतना का हिस्सा है।
राज्य के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी का बलिदान आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा और पूरे देश में नैतिक मूल्यों को मजबूत करेगा।’
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



