Vegetable Price Hike: बढ़ती महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम

Vegetable Price Hike: बढ़ती महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम

Vegetable Price Hike: बढ़ती महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, बिगाड़ा रसोई का स्वाद, आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम

Vegetable Price Hike in CG. Image Credit : File Photo

Modified Date: November 11, 2024 / 05:16 pm IST
Published Date: November 11, 2024 5:08 pm IST

नई दिल्ली। Vegetable Price Hike: इन दिनों महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। सब्जियों के दाम लगातार उछाल पर हैं। दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग सभी सब्जियां 50 से 60 रुपए की ऊपर ही बिक रही है।  प्याज जहां लोगों के आंसू निकालने पर तुली हुई है, वहीं टमाटर और आलू के भी तेवर तीखे हो गए हैं। थोक बाजारों में प्याज की कीमतें 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। एक सप्ताह पहले 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम थी। तो वहीं लहसून के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

Read More: Dev Diwali 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही क्यों मनाई जाती है देव दिवाली?, जानें क्या है इसके पीछे की वजह और महत्व

Vegetable Price Hike: बता दें कि, कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिक्री में हल्की कमी आई है, लेकिन लोग अभी भी इसे खरीद रहे हैं, क्योंकि ये भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वहीं, मुंबई में ग्राहकों ने कीमतों को 72 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की सूचना देते हुए बताया कि उन्होंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीदा, जबकि लहसुन की कीमत दोगुनी हो गई है। इससे घर का बजट भी प्रभावित हुआ है। इस बीच कारोबारियों का कहना है कि महीने के अंत में जब प्याज की नई फसल बाजार में आएगी तभी कीमतों में गिरावट आ सकती है।

 ⁠

 

प्रति किलो के हिसाब से सब्जियों के दाम

सब्जी             थोक-फुटकर
प्याज              60 रुपये 80 रुपये
टमाटर           30 रुपये 60 रुपये
हरी मिर्च         20 रुपये 80रुपये
बैंगन             12 रुपये 40 रुपये
खीरा             25 रुपये 60 रुपये
तोरई             40 रुपये 80 रुपये
भिंडी             20 रुपये 60 रुपये
गाजर             40 रुपये 100 रुपये
करेला             25 रुपये 60 रुपये
अरबी             50 रुपये 100 रुपये
अदरक           50 रुपये 100 रुपये
नींबू                80 रुपये 120 रुपये
लॉकी             12 रुपये 20 रुपये
चाइना लहसुन 350 रुपये 400 रुपये

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में