First phase Lok sabha election: EVM ले जा रहा वाहन नदी में डूबा, अचानक आयी लहरों से हुआ हादसा |

First phase Lok sabha election: EVM ले जा रहा वाहन नदी में डूबा, अचानक आयी लहरों से हुआ हादसा

असम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ले जा रहा वाहन नदी में डूबा

Edited By :   Modified Date:  April 19, 2024 / 05:15 PM IST, Published Date : April 19, 2024/4:56 pm IST

Vehicle carrying Electronic Voting Machine submerged in river: उत्तरी लखीमपुर (असम); असम के लखीमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक वाहन को लेकर जा रही नौका अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि वाहन का चालक और उसमें सवार चुनाव अधिकारी वाहन में पानी घुसने से पहले ही उसमें से निकल गए।

read more: Cancelled Train List Chhattisgarh: कल से रायपुर-दुर्ग से चलने वाली 27 ट्रेनें रद्द, देख लें पूरी लिस्ट नहीं तो करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

अधिकारी ने कहा कि सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो एक ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे बदलने के लिए एक वाहन ईवीएम लेकर सादिया से अमरपुर इलाके में जा रहा था।

सादिया में ठहरी एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने ईवीएम लेकर वाहन चालक और एक अधिकारी को रवाना किया था।

read more: Lok Sabha 1st Phase Voting: मूसलाधार बारिश के बावजूद मतदान करने पहुंचे लोग, ‘पिंक बूथ’ पर वोट डालने उमड़ीं मुस्लिम महिलाओं की भीड़ 

अधिकारी ने बताया, “जब एक नौका वाहन को लेकर देवपानी नदी से गुजर रही थी, तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज लहरें उठने लगीं। पानी की तेज लहरों में फंस कर नौका डूब गई और वाहन भी आंशिक रूप से डूब गया।”

उन्होंने कहा, “वाहन को पानी से बाहर निकालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का एक दल भेजा गया। बदलने के लिए ले जाई जा रही ईवीएम को घटना में नुकसान पहुंचा।’’